ट्रंप, बाइडेन ने चुनावी रैली में एक-दूसरे पर जमकर साधा निशाना

asiakhabar.com | June 26, 2020 | 5:11 pm IST

संयोग गुप्ता

वाशिंगटन। अमेरिका में कोरोना वायरस वैश्विक महामारी का प्रकोप बढ़ने के बावजूद राष्ट्रपति
पद के चुनाव प्रचार अभियान ने गति पकड़ ली है और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तथा डेमोक्रेटिक पार्टी के उनके मुख्य
प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन एक-दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं।ट्रंप ने बृहस्पतिवार को बाइडेन को ऐसा उम्मीदवार
बताया जो अमेरिका को बर्बाद कर देगा। ट्रंप ने विस्कॉन्सिन में फॉक्स न्यूज टाउन हॉल के दौरान एक सवाल के
जवाब में आरोप लगाया, ‘‘वह (बाइडेन) ऐसे उम्मीदवार हैं जो इस देश को बर्बाद कर देंगे। और शायद खुद से ऐसा
नहीं करें। उन्हें मुर्खों का एक छोटा कट्टरपंथी समूह चलाएगा जो हमारे देश को बर्बाद कर देगा और लोगों को यह
समझना होगा।’’उन्होंने कहा, ‘‘एक व्यक्ति (बाइडेन) है जो बात नहीं करता। कोई भी उन्हें नहीं सुनता है। जब भी
वह बात करता है तो वह दो वाक्यों को एक साथ नहीं बोल सकता…. और वह आपका राष्ट्रपति होने जा रहा है
क्योंकि कुछ लोग शायद मुझे पसंद नहीं करते।’’बाइडेन (77) तीन नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनावों में
रिपब्लिकन पार्टी के मौजूदा राष्ट्रपति ट्रंप (74) को चुनौती दे रहे हैं।ट्रंप चार साल के अपने दूसरे कार्यकाल के लिए
चुनावी मैदान में हैं। वहीं पूर्व उपराष्ट्रपति बाइडेन विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। ताजा जनमत
सर्वेक्षण के अनुसार बाइडेन ट्रंप पर आठ प्रतिशत अंकों से अधिक की बढ़त बनाए हुए हैं।ट्रंप ने कहा कि वह बाइडेन
के साथ कई चर्चाओं में भाग लेना चाहते हैं। परंपरा के मुताबिक दोनो प्रतिद्वंद्वियों को तीन चर्चाओं में भाग लेना
होता है। वहीं पेन्सिलवेनिया में बाइडेन ने ट्रंप पर तीखा हमला बोला।बाइडेन ने कहा, ‘‘वह एक बच्चे की तरह हैं
जो यह विश्वास नहीं कर सकता कि यह उसके साथ हुआ है। इस महामारी का प्रकोप वह नहीं झेल रहे बल्कि हम
सभी झेल रहे हैं। उनका काम है कि वह इसके लिए कुछ करें।’’जो बाइडेन आगामी 20 अगस्त को विस्कांसिन के
मिल्वॉकी शहर में डेमोक्रटिक पार्टी के सम्मेलन में औपचारिक तौर पर राष्ट्रपति चुनावों के उम्मीदवार के रुप में
नामांकन स्वीकार करेंगे। कोरोना वायरस महामारी के खतरे को देखते हुए डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन
कमेटी(डीएनसीसी) ने बुधवार को सम्मेलन के मिल्वॉकी से ऑनलाइन प्रसारण की घोषणा की ताकि सभी देशवासी
इसे देख सकें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *