वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने फैसलों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। ऐसे ही एक फैसला ट्रंप ने क्यूबा के पास गुआंतनामो बे सैन्य जेल को लेकर किया है।
ट्रंप ने अपने पूर्ववर्ती बराक ओबामा के फैसले को पलटते हुए गुआंतानामो बे स्थित सैन्य जेल को खुला रखने के आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं। ओबामा इस कुख्यात जेल को बंद करना चाहते थे। उन्होंने 2009 में इसे एक साल के अंदर बंद करने के आदेश पर हस्ताक्षर किए थे। लेकिन खतरनाक कैदियों को अन्य जेलों में ले जाने के लिए संसद से मंजूरी नहीं मिल पाने के कारण आठ साल बाद भी इसे अमल में नहीं लाया जा सका था।
ट्रंप ने संसद में अपने संबोधन के दौरान कहा कि उन्होंने इस आदेश पर हस्ताक्षर कर रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस को अपनी सैन्य बंदी नीति की समीक्षा करने और गुआंतानामो जेल को खुला रखने का निर्देश दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘मैं संसद से यह सुनिश्चित करने के लिए आग्रह कर रहा हूं कि आईएस और अलकायदा के खिलाफ हमारी लड़ाई में आतंकियों को पकड़ने के लिए हमारी शक्तियां कायम रखी जाएं।’ देश की सुरक्षा के लिए जरूरत पड़ने पर अमेरिका अतिरिक्त बंदियों को गुआंतानामो स्थित अमेरिकी सैन्य बेस में रख सकता है।’
अपने आदेश में ट्रंप ने कहा है कि गुआंतानामो जेल वैध, सुरक्षित और अमेरिकी व अंतरराष्ट्रीय नियमों के तहत है। क्यूबा स्थित इस बंदीगृह का उपयोग सितंबर, 2001 में अमेरिका पर आतंकी हमले के बाद से किया जा रहा है। कभी इस जेल में 700 से ज्यादा कैदी थे। फिलहाल इस जेल में केवल 41 कैदी ही रह गए हैं।