ट्रंप ने किया जिना हैस्पेल का बचाव, कहा- कड़े रुख की वजह से हो रही है आलोचना

asiakhabar.com | May 8, 2018 | 4:50 pm IST

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि सीआईए के निदेशक पद के लिए नामित की गयीं जिना हैस्पेल आतंकवादियों के प्रति कठोर रूख रखने के कारण विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं की आलोचनाओं का सामना कर रही है। ट्रंप द्वारा नामित हैस्पेल तीन दशक से ज्यादा समय से सीआईए में सेवा दे चुकी हैं और डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसद सीआईए के कई गुप्त यातना कार्यक्रमों में संलिप्त होने का आरोप लगाते हुए उनके नामांकन का कड़ा विरोध कर रहे हैं।

बुधवार को सीनेट की खुफिया मामलों संबंधी प्रवर समिति हैस्पेल नामांकन की पुष्टि के लिए सुनवाई करेगी। खबरों के अनुसार उससे पहले उन्होंने नामाकंन प्रक्रिया से अपना नाम वापस लेना चाहा, हालांकि ट्रंप इसके खिलाफ हैं।

ट्रंप ने सुबह ट्विटर पर लिखा, ‘सीआईए के निदेशक पद के लिए नामित मेरी बेहद सम्मानित उम्मीदवार जिना हैस्पेल आतंकियों के प्रति कठोर रूख रखने के चलते आलोचनाओं का सामना कर रही हैं। इसके बारे में सोचें कि इस तरह के खतरनाक समय में हमारी सबसे योग्य हस्ती, एक महिला को डेमोक्रेट निदेशक बनते नहीं देखना चाहते क्योंकि वह आतंकवाद के प्रति कठोर रूख रखती हैं। जिना इसके आगे ना झुकें।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *