वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंन ने उत्तर कोरिया के खिलाफ लागू
राष्ट्रीय आपातकाल को अवधि का एक साल बढ़ा दी है। व्हाइट हाउस ने बयान जारी कर शुक्रवार को यह
जानकारी दी। व्हाइट हाउस ने बताया कि उ. कोरिया के परमाणु प्रसार का खतरा अभी भी बरकरार है।
उ. कोरिया की सरकार की कार्रवाइयों एवं नीतियों खासकर उसके मिसाइल कार्यक्रम और परमाणु
कार्यक्रम कोरियाई प्रायद्वीप को अस्थिर कर रहे हैं और इससे अमेरिका के सशस्त्र बलों, हमारे
सहयोगियों तथा व्यापारिक साझेदारों को खतरा है। उ. कोरिया की सरकार की कार्रवाइयों एवं नीतियों से
अमेरिका की सुरक्षा, विदेश नीति और अर्थव्यवस्था को खतरा है। इस कारण से उ. कोरिया के संबंध में
कार्यकारी आदेश 13466 के तहत घोषित राष्ट्रीय आपातकाल को जारी रखना आवश्यक है।