वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर बुधवार को पहला स्टेट ऑफ यूनियन एड्रेस दिया। इस कार्यक्रम की एक खास बात यह रही की इस एड्रेस में भारतीय इंजीनियर की विधवा भी शामिल हुई। सुनयना दुलामा, भारतीय मूल के इंजीनियर श्रीनिवास की विधवा हैं। श्रीनिवास की अमेरिका में सेना की गोलीबारी में मौत हो गई थी।
धोखे से अमेरिकी नौसेना की गोली का हुए शिकार
सुनयना के पति श्रीनिवास कुचीभोतला को पिछले साल फरवरी में अमेरिका के ओलेथ शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके में अमेरिकी नौसेना की गोलीबारी में हत्या कर दी गई थी। बताया जाता है कि उस समय उसके साथ एक और भारतीय नागरिक था, वह भी उस हमले में घायल हो गया था। गोलीमारने अमेरिकी नौसेनिकों को लगा था कि वे मध्यपूर्व देश के नागरिक हैं। गोलीबारी के समय वे उन पर चिल्ला कर बोल रहे थे कि ‘हमारे देश से बाहर चले जाओ।’
अमेरिका ने की सुनयना की सराहना
इससे पहले सुनयना ने व्हाइट हाउस प्रवक्ता पॉल रेयान सहित सीनेट के कई कांग्रेसी सदस्यों से मुलाकात की। प्रवक्ता रेयान ने कहा कि वे सुनयना की कहानी से वाकिफ हैं और उन्हें याद करते हैं। उन्हें आमंत्रित करने वाले योडर ने बताया कि उन्होंने सुनयना को इस कार्यक्रम में अतिथि बनने के लिए आमंत्रित किया था।
उनका कहना था कि वे सुनयना के शांति प्रयासों की सराहना करते हैं और सुनयना के माध्यम से भारतीयों को संदेश देना चाहते हैं कि अमेरिका भारतीय अप्रवासियों का स्वागत करता है। योडर ने आगे कहा कि, हर साल हम राष्ट्रपति संबोधन कार्यक्रम एक बाहरी अतिथि को आमंत्रित करते हैं। इस साल हमने अमेरिकी नौसैनिकों की गोली का शिकार हुए श्रीनिवास की विधवा पत्नी सुनयना दुमाला को आमंत्रित किया है।
भारतीय-अमेरिकी समुदाय ने अमेरिका के इस कदम का स्वागत किया है। कंसास शहर के इंडिया असोसियेशन के चेयरमैन बृजपाल सिंह ने कहा, कि ये भारतीय समुदाय के लिए एक अच्छी खबर है।
इससे अमेरिकी प्रशासन व्यवस्था की तरफ हमारा विश्वास मजबूत होता है, साथ ही इसका संविधान की तरफ भी हमारा विश्वास मजबूत होता है जहां सभी को सम्मान, प्यार और स्वागत मिलता है। बृजपाल ने योडर को पत्र लिख कर ये बातें कहीं। बता दें कि हर साल संयुक्त सत्त में अमेरिकी राष्ट्रपति का देश के नाम संबोधन कार्यक्रम होता है।