ट्रंप-किम की बैठक से सकारात्मक नतीजें मिलने की उम्मीद: सिंगापुर

asiakhabar.com | June 7, 2018 | 5:41 pm IST

सिंगापुर। सिंगापुर का कहना है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन के बीच 12 जून को होने वाली शिखर बैठक की सभी तैयारियां सुनियोजित तरीके से चल रही हैं और उम्मीद है कि बैठक से सकारात्मक नतीजें सामने आयेंगे। सिंगापुर ने मंगलवार को प्रस्तावित इस ऐतिहासिक शिखर सम्मेलन के आयोजन के लिए पर्यटक रिजॉर्ट सेंतोसा को चुना है , जिसे दुनियाभर के 2,500 से अधिक पत्रकारों द्वारा कवर किया जाने की उम्मीद है। सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालाकृष्णन ने मंगलवार को वाशिंगटन की यात्रा के दौरान कहा था, ‘‘हमने इसके लिए आगे बढकर पहल नहीं की थी, हमसे कहा गया था। और इस मामले में उत्तर कोरिया और अमेरिका दोनों को लगता है कि सिंगापुर इस ऐतिहासिक वार्ता के लिए उपयुक्त स्थल है। ’’

बालाकृष्णन ने कहा, ‘मेरा मानना है कि सिंगापुर के नागरिकों को इस बात के लिए गर्व हो सकता है, कि हमें चुना गया है क्योंकि वे जानते है कि हम तटस्थ , विश्वसनीय और सुरक्षित हैं।’ उन्होंने आश्वासन दिया कि सिंगापुर इस सम्मेलन की मेजबानी करने के लिए तैयार है और विश्व शांति के लिए ‘‘हम अपनी ओर से प्रयास’’ करेंगे। मंत्री के हवाले से सिंगापुर की मीडिया ने अपनी रिपोर्टों में बताया ,‘‘ मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि बैठक के लिए सभी तैयारियां, राजनयिक प्रबंध सुनियोजित तरीके से किये जा रहे हैं। ’’
उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बैठक से सकारात्मक परिणाम सामने आयेंगे और साथ ही चेताया कि महज एक बैठक से कोरियाई प्रायद्वीप के सभी मसले हल नहीं हो जाएंगे।सम्मेलन के मद्देनजर उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री रि योंग हो के आमंत्रण पर बालाकृष्णन आज प्योंगयोंग की यात्रा पर हैं। सिंगापुर के अधिकारी बैठक के लिए कड़ी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अमेरिकी अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *