वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया के खिलाफ अब तक के सबसे कड़े प्रतिबंध लगाने का एलान किया है। उत्तर कोरिया के परमाणु और मिसाइल कार्यक्रमों पर रोक लगाने के लिए दबाव बढ़ाने को अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह कदम उठाया है।
ट्रंप ने शुक्रवार को दिए भाषण के दौरान कहा, “आज मैं घोषणा कर रहा हूं कि हम उत्तर कोरियाई शासन के खिलाफ अब तक के सबसे कड़े प्रतिबंध लगाने जा रहे हैं।” उन्होंने कहा कि वित्त विभाग जल्द ही राजस्व और ईंधन के स्रोतों में और अधिक कटौती करने के लिए कार्रवाई करेगा। इन्हीं के उपयोग से उत्तर कोरिया अपना परमाणु कार्यक्रम चलाता और सेना तैयार करता है।
उन्होंने कहा कि यह प्रयास 50 से अधिक पोतों, शिपिंग कंपनियों और उन ट्रेड कारोबारियों को टारगेट करेगा, जो उत्तर कोरिया को प्रतिबंधों से बचने में मदद कर रहे हैं।
अमेरिकी उप राष्ट्रपति माइक पेंस दो सप्ताह पहले ही उत्तर कोरिया के खिलाफ इस तरह के प्रतिबंध लगाने का संकेत दे दिए थे। वह तब प्योंगचांग शीतकालीन ओलंपिक के लिए दक्षिण कोरिया जाने के दौरान जापान में ठहरे थे।