वाशिंगटन। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने न्याय मंत्रालय पर 2016 में अपने चुनाव प्रचार अभियान में एक जासूस लगाकर उसपर नजर रखने की कोशिश करने का आरोप लगाया। इस आरोप पर उसके अपने वकील ने संदेह जताते हुए कहा कि हो सकता है यह सच नहीं हो। ट्रंप ने फॉक्स बिजनेस एंकर डेविड एसमान को उद्धृत किया और ट्वीट किया, ‘‘जाहिर तौर पर डीओजे ने ट्रंप के प्रचार अभियान में एक जासूस तैनात किया था।’’
लेकिन ट्रंप के वकील रूडी गिउलियानी ने इस पर कुछ संदेह जताते हुए कहा कि ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। 2016 के डोनाल्ड के चुनाव अभियान की सूचना देने वाले के तौर पर पर , ग्युलियानी ने सीएनएन को बताया कि मैं निश्चित रूप से तो नहीं जानता, हालांकि वे लंबे समय से कहते रहे हैं कि उनके प्रचार अभियान में किसी तरह का घुसपैठ हुआ है।