ट्यूनीशिया में ट्रक-कार की टक्कर में छह लोगों की मौत, तीन घायल

asiakhabar.com | October 23, 2024 | 5:39 pm IST
View Details

ट्यूनिस। ट्यूनीशिया के कैरौअन प्रांत में एक ट्रक और कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल पहुंचाया गया है।
कैरौअन में नागरिक सुरक्षा के क्षेत्रीय निदेशक कर्नल हमदी लुसिफ ने बताया, “चेबिका और कैरौअन शहर को जोड़ने वाले हाईवे पर आज एक ट्रक और अंतरप्रांतीय परिवहन टैक्सी के बीच टक्कर हो गई।”
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने निजी रेडियो स्टेशन मोसाइक एफएम के हवाले से बताया कि लुसिफ के अनुसार, जिस सड़क पर दुर्घटना हुई है, उसे क्षेत्र की सबसे खतरनाक सड़कों में से एक माना जाता है। उस रोड पर बड़ी संख्या में गड्ढे हैं, जिसके कारण कई घातक यातायात दुर्घटनाएं हुई हैं।
ट्यूनीशिया में यातायात दुर्घटनाओं की दर सबसे अधिक है। ट्यूनीशियाई नेशनल ट्रैफिक ऑब्जर्वेटरी की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस वर्ष 1 जनवरी से 13 अक्टूबर तक 4,165 यातायात दुर्घटनाएं दर्ज की गईं, जिसमें 888 लोगों की मौत हुई है और 5,794 लोग घायल हुए हैं।
बता दें कि हाल ही में ट्यूनीशिया के सिदी बौजिद प्रांत में एक कार और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई थी। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई थी और दो अन्य घायल हुए थे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने प्रांत के नागरिक सुरक्षा के एक सूत्र के हवाला से बताया था कि दुर्घटना सिदी अली बेन औन शहर में हुई। शहर में कार की टक्कर मेडिसिन ले जा रहे ट्रक से हुई थी। बताया गया था कि हादसा क्षेत्र में घने कोहरे के कारण कम विजिबिलिटी की वजह से हुआ था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *