न्यूयॉर्क। नव वर्ष-2019 के स्वागत के लिए टाइम्स स्क्वेयर पर रात ठीक बारह बजे घड़ी में जैसे ही ”लेड बाल” नीचे गिरी, रिमझिम बरसात और रंगीन प्रकाश के बीच हज़ारों लोग उस अद्भुत नज़ारे को देखते ही झूम उठे। इस अद्भुत नज़ारे को दुनिया भर में क़रीब एक अरब लोग टीवी पर देखते रहे। इस बार मौसम विभाग ने पहले ही सूचित कर दिया था कि नव वर्ष की पूर्व संध्या पर रिमझिम बरसात हो सकती है। जगमगाती एलइडी रोशनी से नहाए टाइम्स स्क्वेयर पर मौज-मस्ती और अद्भुत नज़ारा देखने के लिए हज़ारों लोग सवेरे से ही गरम कपड़ों के साथ डेरा जमा लिया था। इस बार बरसात की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए लोग पूरी तैयारी के साथ बरसाती और छाते लेकर आए थे, दूसरी ओर ऐसे लोगों की कमी नहीं थी, जो बड़े लोगों के लिए बने डाइपर पहन कर आए थे। इस मौक़े पर लोग संगीत और नृत्य करते हैं और नव वर्ष पर एक-दूसरे से गले लगकर अभिवादन करते हैं। इसके लिए न्यूयॉर्क पुलिस की ओर से सात हज़ार पुलिस कर्मियों को सुरक्षा बंदोबस्त के लिए तैनात किया गया था। इसके अलावा फ़ायर ब्रिगेड के अनेक वाहनों के साथ घुड़सवार पुलिस कर्मी तक मौजूद थे। रंग-बिरंगे प्रकाश के बीच नव वर्ष की खुशियाँ मनाने के लिए हर साल टाइम्स स्क्वेयर पर अपार जनसमूह एकत्र होता है। यों तो दुनिया भर में नव वर्ष के लिए समारोह होते हैं, लेकिन न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वेयर के कार्यक्रम का दुनिया भर में इंतज़ार रहता है। इस समारोह के लिए महीनों पहले टाइम्स स्क्वेयर के इर्द-गिर्द के होटल ऊँची दरों पर बुक हो जाते हैं। इस दिन सबसे ज़्यादा चाँदी कार गेराज वालों की होती है जो पच्चास से सौ डालर तक पार्किंग शुल्क लेते हैं। यही स्थिति आस पास के रेस्तराँ की भी होती है।