जकार्ता। इंडोनेशिया में ज्वालामुखी से निकली जहरीली गैस की चपेट में आने से 30 से ज्यादा लोग बीमार हो गए हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना इंडोनेशिया के पूर्वी जावा पर गुरुवार को हुई जब माउंट आइजेन ज्वालामुखी में विस्फोट हो गया। इससे चारों तरफ जहरीली गैस फैल गई जिसकी चपेट में कई लोग आ गए। इनमें से 30 लोग बीमार हो गए हैं जिनका इलाज किया जा रहा है।
प्रवक्ता सुतोपो पूरो नुग्रोहो ने कहा कि ज्वालामुखी विस्फोट के कारण कई गांवों के दर्जनों निवासियों को पलायन करना पड़ा। माउंट आइजेन आश्चर्यजनक सल्फर झील और रात के समय के सल्फर खनन के लिए जाना जाता है। यहां पर मजदूर कम वेतन पर खनन का खतरनाक काम करते हैं। सुतोपो ने कहा कि इजेन की शिखर सम्मेलन अब अस्थायी रूप से गतिविधियों के लिए सीमाओं से बाहर है लेकिन ज्वालामुखी की समग्र स्थिति सामान्य बन रही है।
राज्य की समाचार एजेंसी अंतरा ने बताया कि ईजन जिले के सैमपोल गांव के एक निवासी ने कहा कि बुधवार शाम को ज्वालामुखी से फटने से चारों तरफ जहरीली गैस फैल गई। बता दें कि इंडोनेशिया में 120 से ज्यादा ज्वालामुखी है।