ओटावा। ज्यादा शराब पीना सेहत पर भारी पड़ सकता है। नए अध्ययन में आगाह किया गया है कि ऐसी आदत से तंत्रिका तंत्र संबंधी रोग डिमेंशिया का खतरा बढ़ सकता है। डिमेंशिया मानसिक बीमारी है। इसमें व्यक्ति की याददाश्त कमजोर हो जाती है। ऐसे व्यक्ति को दूसरों से मिलने और बात करने में भी परेशानी होती है। शोधकर्ताओं के अनुसार, दस लाख से ज्यादा वयस्कों पर अध्ययन के आधार पर यह निष्कर्ष निकाला गया है।
इनमें से 65 साल से कम उम्र के 57 हजार से ज्यादा लोगों में डिमेंशिया प्रारंभिक अवस्था में पाई गई। इनका संबंध बहुत ज्यादा शराब पीने से पाया गया। शोधकर्ताओं ने कहा कि जांच और इलाज से इस विकार की रोकथाम हो सकती है। कनाडा के सेंटर फॉर एडिक्शन एंड मेंटल हेल्थ के शोधकर्ता जुर्गन रेहम ने कहा कि निष्कर्षों से संकेत मिलता है कि ज्यादा शराब पीने से 65 साल से पहले ही डिमेंशिया का जोखिम बढ़ जाता है।