जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद अमेरिका में कुछ स्थानों पर हिंसक प्रदर्शन

asiakhabar.com | May 30, 2020 | 5:01 pm IST
View Details

अटलांटा। मिनेसोटा में पुलिस हिरासत में ले जाए जाने के दौरान अश्वेत व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड
की मौत के बाद अमेरिका के कई शहरों में शुक्रवार को प्रदर्शन हुए। इनमें से कुछ प्रदर्शनों ने उग्र रूप ले लिया और
पुलिस के साथ प्रदर्शनकारियों की झड़प हुई। फिनिक्स, डेनवर, लास वेगास, लॉस एंजिलिस और कई अन्य शहरों
में हजारों प्रदर्शनकारियों के हाथों में पोस्टर थे जिनपर लिखा था, “उसने कहां, मैं सांस नहीं ले पा रहा हूं। जॉर्ज के
लिए न्याय।” उन्होंने नारे लगाए, “न्याय नहीं, शांति नहीं” और कहा, “उसका नाम पुकारो। जॉर्ज फ्लॉयड।”
अटलांटा में शांतिपूर्ण प्रदर्शन के कुछ घंटे बाद, कुछ प्रदर्शनकारी अचानक हिंसक हो गए, पुलिस की कार तोड़ने
लगे, एक कार को आग लगा दी, सीएनएन मुख्यालय में प्रतीकात्मक लोगो के चिह्न को स्प्रे से पेंट कर दिया और
एक रेस्तरां में घुस आए। भीड़ ने अधिकारियों पर बोतलें फेकी और नारे लगाए, “नौकरी छोड़ो।” अटलांटा पुलिस के
प्रवक्ता कार्लोस कैम्पोस ने ईमेल के जरिए दिए बयान में कहा कि इस हिंसा में तीन अधिकारियों को चोट पहुंची
और कई लोगों की गिरफ्तारी हुई। कैम्पोस ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने अधिकारियों पर बी बी बंदूक (एयर गन)
से गोली दागी और उनपर पत्थर, बोतलें और चाकू फेंके। प्रदर्शनकारियों ने पीछे हटने के पुलिस के अनुरोध की
अनदेखी की। कुछ प्रदर्शनकारियों ने शहर के बड़े चौराहे पर जमा होकर यातायात बाधित करने की कोशिश की।
मेयर कीशा लांस बॉटम्स ने संवाददाता सम्मेलन में प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा, “यह प्रदर्शन नहीं
है। यह मार्टिन लूथर किंग जूनियर की भावना नहीं है।” उन्होंने प्रदर्शनकारियों से कहा, “आप अपने शहर को
अपमानित कर रहे हैं। आप जॉर्ज फ्लॉयड और हर उस व्यक्ति के जीवन को लज्जित कर रहे हैं जिसकी इस देशमें मौत हुई है। हम इससे बेहतर हैं। हम शहर, देश के तौर पर इससे बेहतर हैं। घर जाइए, घर जाइए।” हालांकि
उनकी अपील के बाद भी हिंसा जारी रही।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *