वारसॉ। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और उनकी पत्नी राजकीय यात्रा पर बुधवार को पोलैंड पहुंचे। इस यात्रा का मकसद रूस के आक्रमण के बाद यूक्रेन को महत्वपूर्ण मदद मुहैया कराने के लिए पड़ोसी देश को धन्यवाद देना है।
रूस ने फरवरी 2022 में यूक्रेन पर हमला किया था। उसके बाद जेलेंस्की बहुत कम बार यूक्रेन से बाहर गए हैं। हालांकि वह इससे पहले अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस और बेल्जियम गए थे, लेकिन इन यात्राओं को गोपनीय रखा गया था, जबकि पोलैंड यात्रा की पहले से ही घोषणा कर दी गई थी। इस बार राष्ट्रपति जेलेंस्की की पत्नी ओलेना जेलेंस्की भी उनके साथ गई हैं, जो आम बात नहीं है।
पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा के विदेश नीति कार्यालय के प्रमुख मार्सिन प्रजिडैक्ज ने कहा कि युद्ध शुरू होने के बाद से यह जेलेंस्की की अपनी तरह की पहली यात्रा है। उन्होंने बताया कि जेलेंस्की डूडा से मुलाकात करेंगे और इसके बाद वह पोलैंड के प्रधानमंत्री माटुस्ज मोराविकी से मिलेंगे। इसके अलावा वह पोलैंड में शरण लेने वाले यूक्रेनी लोगों से भी मुलाकात करेंगे। रूस के हमला करने के बाद से पोलैंड यूक्रेन का अहम सहयोगी रहा है। उसने यूक्रेन से बड़ी संख्या में आए लोगों की शरण दी है और वह उसे मानवीय मदद एवं हथियार मुहैया कराने का केंद्र बन गया है।