तोक्यो। जापान की सरकार ने कहा कि कोरोना वायरस के मद्देनजर लागू आपातकाल को
बृहस्पतिवार को समाप्त कर दिया जाएगा ताकि अर्थव्यवस्था को फिर से चालू किया जा सके।
प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने मंगलवार को घोषणा की कि संक्रमण का प्रसार धीमा हो गया है इसलिए वायरस
प्रतिबंध धीरे-धीरे समाप्त कर दिए जाएंगे।
इस रियायत के बाद, जापान छह महीनों से ज्यादा वक्त में पहली बार आपातकाल की जरूरतों से पूरी तरह मुक्त
हो जाएगा।
अप्रैल से प्रभावी, जापान में आपातकाल की मौजूदा स्थिति को बार-बार बढ़ाया गया और विस्तारित किया गया।
उपायों को लेकर सार्वजनिक हताशा एवं निराशा के बावजूद, जापान ने कोविड-19 से लगभग 16.9 लाख मामले
और 17,500 मौतें दर्ज करते हुए और अधिक प्रतिबंधात्मक लॉकडाउन से बचने में कामयाबी हासिल की है।