ज़ापोरिज्जिया के रेडिएशन स्तर में कोई बदलाव नहीं : आईएईए

asiakhabar.com | March 4, 2022 | 5:40 pm IST
View Details

कीव। अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) ने शुक्रवार को कहा कि ज़ापोरिज्जिया
परमाणु ऊर्जा प्लांट के विकिरण (रेडिएशन) स्तर में कोई बदलाव नहीं आया है। एजेंसी ने ट्वीट किया, “यूक्रेन के
परमाणु नियामक ने आईएईए को बताया कि ज़ापोरिज्जिया परमाणु ऊर्जा प्लांट के विकिरण स्तर में कोई बदलाव
नहीं देखा गया है।" यूक्रेन की स्टेट इमरजेंसी सर्विस ने भी इस बात की पुष्टि की है कि प्लांट की स्थिति सामान्य
है। ज़ापोरिज्जिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र के प्रवक्ता एंड्री तुज़ के अनुसार, गोलाबारी फिलहाल रुक गई है, लेकिन
स्थिति बेहद अनिश्चित है। उन्होंने बीबीसी को बताया, “उन्होंने (रूसी सैनिक) हर चीज पर बमबारी की, जिसमें
ब्लॉक और बाकी सब कुछ शामिल था। इसलिए सब कुछ कहना मुश्किल है। अब यह तय किया जा रहा है कि
बातचीत के लिए उनसे संपर्क किया जाए या किसी और तरीके से आगे बढ़ा जाएगा।" इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति
जो बाइडेन ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ बात की। व्हाइट हाउस ज़ापोरिज्जिया परमाणु ऊर्जा
संयंत्र में कथित आग की निगरानी करना जारी रखा है। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार तड़के रूसी सेना ने परमाणु
संयंत्र पर हर तरफ से हमला किया था, जिससे संयंत्र में आग लग गई और अग्निशामक घटनास्थल पर पहुंचने में
असमर्थ थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *