जयशंकर और अमेरिका के विदेश मंत्री ने की अफगानिस्तान को लेकर बातचीत

asiakhabar.com | August 17, 2021 | 5:10 pm IST

वेबवार्ता

नई दिल्ली/वाशिंगटन। विदेश मंत्री एस. जयशंकर और अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी
ब्लिंकन ने अफगानिस्तान में हालिया घटनाक्रमों को लेकर सोमवार को बातचीत की।
अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने बताया कि दोनों शीर्ष राजनयिकों ने अफगानिस्तान संबंधी हालात
पर चर्चा की।

इसके कुछ ही देर बार जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘(अमेरिका के विदेश मंत्री) ब्लिंकन के साथ अफगानिस्तान में
हालिया घटनाक्रमों पर चर्चा की। हमने काबुल में हवाईअड्डा संचालन बहाल करने की अत्यधिक आवश्यकता पर
बल दिया। हम इस संबंध में अमेरिकी प्रयासों की बहुत सराहना करते हैं।’’
तालिबान ने रविवार को काबुल के बाहर स्थित उस आखिरी बड़े शहर पर कब्जा कर लिया, जिस पर अफगान
सरकार का नियंत्रण था और इसी के साथ अफगानिस्तान की राजधानी पूर्व से पूरी तरह कट गई। तालिबान ने
मजार-ए-शरीफ और जलालाबाद पर कब्जे के बाद काबुल की ओर बढ़ना शुरू कर दिया था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *