वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा स्कूल गोलीबारी मामले में डिप्टी मेयर की अकर्मण्यता की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि वह छात्रों को बचाने के लिए बिना हथियार के ही स्कूल पहुंच जाते। ट्रंप ने मंगलवार को अमेरिकी राज्यों के गवर्नर के साथ बैठक के दौरान यह बात कही। बता दें कि इस महीने की शुरुआत में फ्लोरिडा के मार्जोरी स्टोनमैन डगलस हाई स्कूल में पूर्व छात्र की गोलीबारी में 17 लोगों की मौत हो गई। गोलीबारी के दौरान हथियार से लैस डिप्टी शेरिफ स्कूल से बाहर खड़े रहे थे।
ट्रंप ने कहा कि उनके पास हथियार नहीं होता तब भी वह स्कूल दौड़ जाते। उन्होंने बैठक में शामिल लोगों से कहा कि यहां बैठे आप लोग भी ऐसा ही करते। उन्होंने हमलावर का सामना नहीं करने पर डिप्टी शेरिफ की निंदा की। कहा कि उनमें ऐसा करने की हिम्मत नहीं थी और उन्होंने जो किया, वह निराशजनक और शर्मनाक है। जबकि बिना हथियार वाले कई लोगों ने अन्य लोगों को बचाने में मदद की।
उन्होंने कहा कि हमें हमलों को रोकने के लिए स्कूलों को मजबूत बनाने के कदम उठाने होंगे। उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य पर नजर रखने को कहा। उन्होंने कहा कि फ्लोरिडा स्कूल मामले में मानसिक स्वास्थ्य सबसे अच्छा उदाहरण है। हमलावर पूर्व छात्र को 39 रेड फ्लैग मिले थे। इस बात को समझना चाहिए था। अमेरिकी राष्ट्रपति ने सेमी ऑटोमैटिक राइफल खरीदने की आयु सीमा बढ़ाने, हथियार खरीदने वाले की पृष्ठभूमि जांचने की व्यवस्था बेहतर करने और शिक्षकों को हथियारों से लैस करने के संकेत दिए हैं।