चीन में मिला विशाल मशरूम, देखने को उमड़े हज़ारों लोग

asiakhabar.com | April 3, 2018 | 5:19 pm IST
View Details

बीजिंग। चीन के युन्‍नान प्रांत में एक 81 वर्षीय ग्रामीण ने एक विशाल मशरूम की खोज की है। दक्षिण पश्चिमी क्षेत्र में मिले इस मशरूम की अब पूरे देश भर से हज़ारों की संख्‍या में लोग आकर पूजा कर रहे हैं।

जब इस मशरूम को देखा गया तब वह अंकुरण की अवस्‍था में था। बाद में यह बढ़कर 84 सेंटीमीटर का हो गया। यह ऊंचाई दो साल के बच्‍चे के बराबर होती है।

स्‍थानीय खबरों के अनुसार बुजुर्ग व्‍यक्ति ने सफेद सिरे वाला मशरूम अक्‍टबूर में धरती से निकलते हुए देखा।

वह यह देखकर अचंभित था कि मशरूम दो दिन बाद बढ़ गया। इस बड़े मशरूम को देखकर सभी लोग आश्‍चर्यचकित हैं।

गांव वाले इसे सौभाग्‍य का संकेत मान रहे हैं। लोगों ने इस मशरूम को एलीफेंट फूट नाम दिया है।

अभी तक यहां 30 हज़ार से अधिक लोग देखने के लिए आ चुके हैं। कुछ लोग तो यहां सिक्‍का भी उछाल रहे हैं ताकि उन्‍हें सौभाग्‍य की प्राप्ति हो सके।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *