बीजिंग। चीन ने लॉन्ग मार्च-3बी रॉकेट के जरिए आपदाओं की निगरानी केे लिए दुनिया का पहला ए-एसएआर4 01, हाई-ऑर्बिट सिंथेटिक एपर्चर रडार उपग्रह अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किया है।
चीन के राष्ट्रीय अंतरिक्ष प्रशासन (सीएनएसए) ने रविवार को बताया कि शनिवार को स्थानीय समयानुसार 1:26 बजे सिचुआन प्रांत के जिचांग अंतरिक्ष केन्द्र से उपग्रह को प्रक्षेपित किया गया। प्रक्षेपण के कुछ ही समय बाद उपग्रह सफलतापूर्वक निर्धारित कक्षा में प्रवेश कर गया।
सीएनएसए ने बताया कि यह दुनिया का पहला हाई-ऑर्बिट सिंथेटिक एपर्चर रडार (एसएआर) उपग्रह है जो परियोजना कार्यान्वयन चरण में प्रवेश कर चुका है।
उन्होंने कहा कि यह उपग्रह चीन की प्राकृतिक आपदाओं की अंतरिक्ष निगरानी में सुधार करेगा और आपदाओं की रोकथाम और उसमें कमी लाने की क्षमताओं में वृद्धि करेगा।
यह प्रक्षेपण लॉन्ग मार्च रॉकेट परिवार का 483वां मिशन था।