बीजिंग। चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने प्योंगयांग की दुर्लभ यात्रा के दौरान उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन से मुलाकात की। चीन के विदेश मंत्रालय ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर आज यह जानकारी दी। वांग यी की इस दो दिवसीय यात्रा के दौरान ऐतिहासिक अंतर – कोरियाई शिखर सम्मेलन भी हुआ।
गौरतलब है कि हाल के वर्ष में पहली बार कोई बड़ा चीनी अधिकारी उत्तर कोरिया की यात्रा कर रहा है। आगामी सप्ताह में किम एवं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बीच बैठक होने वाली है।