चीन के खतरे से निपटने के लिए भारत, जापान और द.कोरिया के साथ काम करेगा अमेरिका : सांसद

asiakhabar.com | July 23, 2020 | 1:12 pm IST

संयोग गुप्ता

वाशिंगटन। नयी दिल्ली को स्थायी तौर पर वाशिंगटन का रणनीतिक रक्षा साझेदार बनाने
को लेकर कानून लाने वाले एक शीर्ष अमेरिकी सांसद ने कहा कि चीन की निगरानी के खतरे से निपटने के लिए
अमेरिका, भारत, जापान और दक्षिण कोरिया जैसे देशों के साथ मिलकर काम करेगा। खुफिया मामलों पर सीनेट
की स्थायी चयन समिति के अध्यक्ष डेमोक्रेटिक सीनेटर मार्क वार्नर ने अमेरिका भारत सुरक्षा परिषद के सदस्यों के
साथ बातचीत में कहा कि चीन उसके देश में व्यापार कर रही अमेरिकी कंपनियों के लिए बड़ी समस्या बनकर उभरा
है और बौद्धिक संपदा की चोरी चिंता का बड़ा विषय है। सीनेट में इंडिया कॉकस के सह-अध्यक्ष वार्नर ने कहा कि
उन्होंने भारत को स्थायी रूप से रणनीतिक रक्षा साझेदार बनाने के लिए नेशनल डिफेंस ऑथोराइजेशन एक्ट
(एनडीएए) में एक संशोधन का प्रस्ताव रखा था। बीजिंग के साथ कारोबार कर रहे संगठनों के हर पहलू पर चीन
द्वारा निगरानी रखने पर गंभीर चिंता जताते हुए वार्नर ने कहा कि अमेरिका चीन के खतरे से निपटने के लिए
भारत, जापान और दक्षिण कोरिया जैसे देशों के साथ काम करेगा। अमेरिका-भारत सुरक्षा परिषद में प्रतिष्ठित
भारतीय-अमेरिकी रमेश कपूर ने कहा कि मौजूदा परिस्थिति को देखते हुए सभी विनिर्माण ईकाइयों को अमेरिका
वापस लाना ठीक होगा। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में श्रम के कारण लागत और अन्य मुद्दे हैं वहां चीन में
मौजूद अमेरिकी कंपनियों को भारत स्थानांतरित करना बेहतर होगा। शिकागो के भारत बराय ने कहा कि चीन की
अनुचित व्यापार प्रक्रियाओं के कारण अमेरिका और भारत में कई मध्यम और लघु इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों को
नुकसान हुआ है। कोटी कृष्णा ने कहा कि उन्होंने पहले चीन के साथ काफी कारोबार किया और उन्हें हमेशा अपना
पैसा वापस मिलने को लेकर चिंता रहती थी और वह खुश हैं कि अब उन्होंने उस देश के साथ कारोबार बंद कर
दिया है। कृष्णा ने कहा कि अमेरिका और भारत के लिए लंबे समय तक चलने वाली रक्षा साझेदारी को स्थापित
करने का यह सही वक्त है। उन्होंने सीनेटर से अनुरोध किया कि वे राबर्ट मुंडेज व अन्य सीनेटरों के सहयोग से
रक्षा साझेदारी को आगे बढ़ाने पर काम करें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *