बीजिंग, 12 जून। प्रदूषण की गहरी मार झेल रहे चीन में 70 प्रतिशत से अधिक कंपनियां प्रदूषण के निर्धारित मानकों पर अमल नहीं करती हैं। सर्वेक्षण का यह नतीजा प्रदूषण को नियंत्रित करने की दिशा में सरकार के कदम को भारी झटका है। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने आज यहां कहा कि प्रदूषण से सर्वाधिक प्रभावित बीजिंग, तियानजिन एवं हुबेई और उनसे लगे 28 शहरों में दो माह तक किए सर्वेक्षण में यह गंभीर तथ्य सामने आया है। सर्वेक्षण के दौरान 13 हजार 785 कंपनियों का गहन अध्ययन किया गया। इस दौरान 70.6 प्रतिशत कंपनियों को मानकों का उल्लंघन करते हुए पाया गया। सर्वेक्षण के दौरान इन कंपनियों से हानिकारक धुआं एवं खतरनाक रासायनों कर रिसाव तय मानकों से बहुत अधिक पाया गया। इन कंपनियों के पास प्रदूषण मापने की उचित मशीन भी नहीं पाई गई। चीन ने प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए कई महत्वकांक्षी परियोजनाएं चला रखी है जिनमें भारी औद्योगिक इकाइयों को बीजिंग और अन्य सर्वाधिक प्रदूषित शहरों से अलग करना शामिल है।