करकर, 07 अप्रैल। चीन शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सदस्यों के बीच सुरक्षा सहयोग बेहतर बनाने का प्रयास करेगा। चीन के स्टेट काउंसलर गुओ शेनगंकुन ने यह बात कही है। कजाकिस्तान की राजधानी अस्ताना में एससीओ सुरक्षा परिषद के सचिवों के 12वें सत्र को संबोधित करते हुए गुओ ने कहा कि चीन शंघाई सहयोग संगठन के सदस्यों के बीच परस्पर राजनीतिक समर्थन और सामरिक परस्पर विश्वास बढ़ाने के लिए काम करने को तैयार है। गुओ ने कहा कि चीन ने सुरक्षा सहयोग के लिए कानूनी आधार बढ़ाने और एससीओ उग्रवाद-रोधी संधि पर हस्ताक्षर करने का प्रस्ताव भी रखा है।