काबुल। अफगानिस्तान के पश्चिमी फराह प्रांत में चरमपंथियों ने एक जांच चौकी पर हमला कर दिया जिसमें कम से कम 11 सैनिकों की मौत हो गयी। यह जानकारी अफगानिस्तान के एक अधिकारी ने दी।
प्रांतीय गर्वनर के प्रवक्ता मोहम्मद नसीर मेहरी ने बताया कि बाला बुलुक जिले में मुठभेड़ में चार अन्य सैनिक घायल हो गये। मेहरी ने बताया कि नौ चरमपंथी मारे गये और 13 अन्य घायल हो गये। मेहरी ने बताया कि कल देर रात ‘कई सारे’ चरमपंथियों ने हमला किया और आज तड़के तक संघर्ष जारी रहा।
तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन मेहरी ने समूह को जिम्मेदार ठहराया है जिसने हाल में प्रांत में अफगान सुरक्षा बलों के खिलाफ हमला तेज किया है।