घरेलू हिंसा के आरोप में उलझे अपने करीबी के बचाव में आए ट्रंप

asiakhabar.com | February 15, 2018 | 5:18 pm IST

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप घरेलू हिंसा के मामले में उलझे व्हाइट हाउस के पूर्व सचिव और उनके करीबी सहयोगी रॉब पोर्टर के बचाव में खुलकर सामने आए हैं। राष्ट्रपति ट्रंप ने उनके उपर लगे घरेलू हिंसा के आरोपों की कड़ी निंदा की है।

गौरतलब है कि पोर्टर की पूर्व पत्नी ने उन पर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया था जिसके बाद पोर्टर ने पिछले सप्ताह बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। अब उठ रहे सवालों पर ट्रंप ने व्हाइट हाउस में कहा, ‘सभी जानते हैं कि मैं किसी भी तरह के घरेलू हिंसा का पूरी तरह से विरोध करता हूं।’

गौरतलब है राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पोर्टर के उपर लगे घरेलू हिंसा के आरोपों के बाद उनके इस्तीफे के सवाल पर मीडिया को जवाब दे रहे थे। आपको बता दें कि इससे पहले ट्रम्प ने अपने दो सहयोगियों पर लगे घरेलू हिंसा के आरोपों और उसके बाद इस्तीफे को लेकर एक ट्वीट कर अपना दुख जताया था।

पोर्टर के पद छोड़ने पर ट्रंप ने जताया दुख-

व्हाइट हाउस के स्टाफ सेक्रेटरी पोर्टर और स्पीचराइटर सोरेनसन के द्वारा इस्तीफा देिए जाने के बाद ट्रम्प ने एक ट्वीट कर कहा था कि, छोटे-मोटे आरोपों के बाद किसी का जीवन पूरी तरह से बिखर जाता है। हालांकि, ट्रम्प ने कहा था कि पोर्टर का पद छोड़ कर जाना बेहद दुखद है, जब वे व्हाइट हाउस में कार्यरत थे तो उन्होंने बेहद शानदार काम किया था।

बता दें कि, व्हाइट हाउस के स्पीचराइटर सोरेनसन ने भी अपनी पूर्व पत्नी के द्वारा लगाए गए घरेलू हिंसा काे आरोप के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने अपने उपर लगे आरोपों से इनकार करते हुए कहा था कि उनकी शादी के दौरान वे खुद कई बार बार-बार शारीरिक हिंसा का शिकार हुए थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *