गूगल की सेल्फ ड्राइविंग कार हुई दुर्घटना की शिकार

asiakhabar.com | May 5, 2018 | 4:30 pm IST
View Details

वॉशिंगटन। गूगल की सेल्फ ड्राइविंग कार वेमो शुक्रवार दोपहर में दुर्घटना की शिकार हो गई। फोनिक्स सबअर्ब में पुलिस इस हादसे की जांच कर रही है। कैंडलर पुलिस का कहना है कि यह घटना उस वक्त हुई जब होंडा सेडान कार ने एक दूसरी कार को बचाने की कोशिश की।

होंडा सेडान कार दूसरी कार को बचाने के लिए यातायात लेन के दूसरी तरफ आ गई और वेमो कार से भिड़ गई। पुलिस का कहना है कि वेमो कार ऑटोमैटिक मोड में चल रही थी। मगर, ड्राइवर की सीट में एक व्यक्ति बैठा था, जिसे टक्कर के कारण मामूली चोट आई है।

गूगल का कहना है कि उसका लक्ष्य सड़कों को सुरक्षित बनाना है। इसने हादसे से पहले की घटना का वीडियो भी जारी किया है। गौरतलब है कि सड़कों की सुरक्षा को लेकर सेल्फ ड्राइविंग टेक्नोलॉजी हाल के दिनों में गहन जांच के दायरे में आ गई है।

फीनिक्स में मार्च में एक पैदल यात्री की उबर के सेल्फ-ड्राइविंग कार से टकराने के बाद मौत हो गई थी। सेल्फ ड्राइविंग कार की वजह से होने वाली यह पहली मौत है। दुनियाभर में सेल्फ ड्राइविंग कार को लेकर शोध हो रहे हैं और कई बड़ी कंपनियां इस प्रोजेक्ट में निवेश कर रही हैं।

गौरतलब है कि गूगल की वेमो, उबर और टेस्ला के बाद अब पेंटागन भी ड्राइवर रहित सेल्फ ड्राइविंग कार बनाने जा रही है। पेंटागन के सचिव ‘माइकल ग्रिफिन’ ने कहा कि हमलोग सेल्फ ड्राइविंग कार से पहले आर्मी के लिए सेल्फ ड्राइविंग गाड़ी बनाने वाले हैं, जिससे जवानों के हताहत और जख्मी होने की घटना में भारी कमी आएगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *