गाजा सिटी। इजराइल ने मंगलवार को तड़के ‘इस्लामिक जिहाद’ समूह के ठिकानों पर हवाई हमले किए। इजराइल की सेना ने यह जानकारी दी।
फलस्तीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि इस हमले में संगठन के तीन वरिष्ठ कमांडर, उनकी पत्नियों समेत कुल 13 लोगों की मौत हुई है।
हमले सघन आवासीय क्षेत्र में किये गये। गाजा शहर में एक अपार्टमेंट की सबसे ऊपरी मंजिल और दक्षिणी शहर राफा में एक घर में विस्फोट हुआ। फलस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 20 लोग घायल हुए हैं और एंबुलेंस के जरिए प्रभावित इलाके से लोगों को निकाला जा रहा है।
इजराइल ने कहा कि उग्रवादी प्रशिक्षण स्थलों को निशाना बनाते हुए सुबह तक हवाई हमले जारी थे।
पूर्व में भी गाजा में फलस्तीनी उग्रवादी संगठनों को निशाना बनाकर हमले किए गए थे जिस पर उन्होंने जवाबी कार्रवाई की थी। हवाई हमले के जवाब में फलस्तीन से रॉकेट दागे जाने की आशंका के मद्देनजर इजराइली सेना ने गाजा के 40 किलोमीटर के दायरे के भीतर रहने वाले निवासियों को निर्दिष्ट बम रोधी आश्रय स्थलों के निकट रहने का सुझाव दिया है।
इजराइल की ‘होम फ्रंट’ कमान ने दक्षिणी इजराइल के शहरों में स्कूलों, तटीय हिस्सों और राजमार्गों को बंद रखने और लोगों को सीमित संख्या में रहने का आदेश दिया है।
सेना ने कहा कि जिन लोगों को निशाना बनाया गया, वे इजराइल की ओर हाल में किए गए रॉकेट हमले के लिए जिम्मेदार थे।
सेना ने इनकी पहचान उत्तर गाजा पट्टी के लिए इस्लामिक जिहाद समूह के कमांडर खलील बहतीनी, गाजा एवं वेस्ट बैंक के सदस्यों के बीच समूह के मध्यस्थ तारिक इजेलदीन और इस्लामिक जिहाद सैन्य परिषद के सचिव जिहाद गनम के तौर पर की है।
ईरान समर्थित इस्लामिक जिहाद गाजा के सत्तारूढ़ हमास संगठन से छोटा समूह है। समूह ने पुष्टि की कि मारे गए लोगों में उसके तीन कमांडर भी शामिल हैं। फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इन कमांडरों के अलावा उनकी पत्नियों और बच्चों तथा आसपास के लोगों समेत कुल 13 लोग मारे गए।
हमास नेता इस्माइल हानियेह ने चेतावनी दी कि इजराइल को इन मौत के लिए ‘‘कीमत चुकानी’’ होगी। हानियेह ने एक बयान में कहा कि उनके नेताओं को धोखे से मारकर कब्जा करने वालों को सुरक्षा नहीं मिलेगी बल्कि इससे प्रतिशोध और भड़केगा।
गाजा पट्टी में इजराइल और उग्रवादियों के बीच तनाव बढ़ने के बीच ये हवाई हमले हुए हैं।