वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव के दौरान डोनाल्ड ट्रंप के प्रचार अभियान की रूस के साथ कथित मिलीभगत के आरोपों की जांच कर रहे विशेष वकील रॉबर्ट मूलर के समक्ष सत्ताधारी दल का पक्ष रख रहे व्हाइट हाउस के वकील टी कोब अपने पद से हटने वाले हैं और उनकी जगह एम्मेट फ्लड लेंगे। एम्मेट फ्लड वाशिंगटन के जानेमाने अटॉर्नी हैं जिन्होंने 1998…99 के दौरान पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन पर चलाए गए महाभियोग के दौरान उनका पक्ष रखा था।
कोब का अपने पद से हटना व्हाइट हाउस के शीर्ष पदों से इस्तीफा देने वालों की सूची की हालिया घटना है। राष्ट्रपति की अपनी कानूनी टीम से अपेक्षा है कि वह विशेष वकील द्वारा की जा रही जांच में उनका पक्ष आक्रामक तरीके से रखें। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा हक्काबी सैंडर्स ने एक बयान में कहा, ‘एम्मेट फ्लड रूसी जांच मामले के खिलाफ राष्ट्रपति और प्रशासन का पक्ष रखने के लिए व्हाइट हाउस के स्टाफ में शामिल होंगे।’