बीजिंग। चीन की युआन यूनिवर्सिटी से जुड़ी एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। ये पूरा फोटो शूट ग्रेजुऐशन सेरेमनी जैसा कम, किसी शादी की शूटिंग जैसा ज्यादा नजर आ रहा है।
यूचैंग इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के छात्रों की ग्रेजुऐशन सेरेमनी से जुड़ी जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं, 35 लड़कों के इस ग्रुप में इकलौती लड़की भी है, जो सबका ध्यान अपनी तरफ खींच रही है।
क्लास में इकलौती लड़की होने की वजह से साथी छात्र किसी राजकुमारी की तरह रखते हैं। इसी वजह से जब ग्रेजुऐशन सेरेमनी की बारी है, तो इसे यादगार बनाने के लिए इन छात्रों ने कुछ ऐसा किया जो चीन में काफी पसंद किया जा रहा है।
राजकुमारी की तरह छात्रों ने दिया सम्मान-
इस ग्रेजुऐशन सेरेमनी से जुड़ी एक तस्वीर में लड़की वेडिंग गाउन में नजर आ रही है, तो वहीं बाकी लड़के भी दूल्हों की तरह सजे-धजे दिख रहे हैं। इस तस्वीर से ही साफ नजर आ रहा है कि क्लास में इकलौती लड़की होने की वजह से इसे स्टार ट्रीटमेंट मिल रहा है।
वहीं बाकी तस्वीरों में भी ये लड़की पूरी सेरेमनी के केंद्र में ही दिख रही है। वहीं एक तस्वीर में ये लड़की, लड़कों को रिझाने के लिए अपनी अदाएं दिखाते हुए भी नजर आ रही है। हालांकि सोशल मीडिया पर इसे लेकर तरह-तरह के कमेंट्स सामने आ रहे हैं। जहां क्लास में इकलौती लड़की होने की वजह से उसे स्टार रुतबा मिल रहा है, तो वहीं कुछ लोग लड़की पर चुटकी लेते हुए कह रहे हैं कि अकेले होने की वजह से क्लास छोड़ना जरुर परेशानी भरा रहता होगा।
ग्लोबल जेंडर गैप इंडेक्स में चीन काफी पीछे-
ग्रेजुऐशन सेरेमनी का ये फोटोशूट जहां चीन में सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ देश में लिंगानुपात की गंभीर स्थिति भी किसी से छुपी नहीं है। ग्लोबल जेंडर गैप इंडेक्स को लेकर वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम ने जो 144 देशों की रैंकिंग जारी की है, उसमें चीन 100वें पायदान पर आता है। ऐसे में ये स्थिति चीन के लिए ज्यादा चिंताजनक है।
कुछ विशेषज्ञ ऐसा मानते हैं कि आने वाले दशक में 23-30 साल की चीनी महिलाओं की आबादी में चालीस फीसदी तक की कटौती हो सकती है। इसके साथ ही, नागरिक केवल उम्मीद कर सकते हैं कि कक्षा में पुरुष और महिला छात्रों की संतुलित संख्या कहीं बीते दिनों की बात न रह जाए।