काठमांडू। नेपाल के पूर्वी प्रांत कोशी के नामकरण के विरोध में 20 मार्च को हुए प्रदर्शन के दौरान घायल एक व्यक्ति की शुक्रवार को मौत होने के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया है। इसके मद्देनजर सरकार ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी है।
इस घटना में प्रदर्शनकारी पदम बहादुर लिंबू घायल हुए थे। शुक्रवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उसके बाद सरकार ने कोशी प्रांत की राजधानी बिराटनगर, धरान के प्रमुख शहर दमक समेत अन्य जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। घटना को लेकर प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड काफी गंभीर हैं।
सरकार की प्रवक्ता एवं मंत्री रेखा शर्मा ने कहा कि उनके निर्देशन में गृह मंत्रालय ने 20 मार्च को पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़प की जांच के लिए एक समिति का गठन किया है। शर्मा के मुताबिक सरकार ने पहले ही असंतुष्ट पार्टियों से बातचीत शुरू कर दी है। हालांकि जाति का मुद्दा उठाने वाले असंतुष्ट समूह ने यह शर्त रखी है कि कोशी प्रांत की जगह अलग-अलग जाति के नाम रखे जाने चाहिए। नेपाल के सात प्रांतों में कोशी प्रांत का नाम आखिरी बार इसी साल मार्च में ही रखा गया था।