कोविड-19 प्रतिक्रिया को तेज करने के लिए विज्ञान, प्रौद्योगिकी में सहयोग मजबूत करना अहम : भारत, जापान

asiakhabar.com | July 11, 2020 | 4:47 pm IST

राजीव गोयल

संयुक्त राष्ट्र। भारत और जापान ने संयुक्त राष्ट्र में कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी
के प्रति सामूहिक प्रतिक्रिया तेज करने के लिए विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं नवोन्मेष में सहयोग मजबूत करना अहम
है। भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार कार्यालय के वैज्ञानिक सचिव, डॉ अरबिंद मित्रा ने शुक्रवार को यहां
विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं नवोन्मेष (एसटीआई) सत्र पर संयुक्त बयान देते हुए कहा कि जापान और भारत ने पिछले
महीने कई द्विपक्षीय एवं बहु-हितधारक बैठकों का आयोजन किया। मित्रा ने 2020 के उच्च स्तरीय राजनीतिक
मंच सत्र एसटीआई में जापान और भारत की तरफ से कहा, ‘‘हमारा मानना है कि मजबूत एसटीआई सहयोग
कोविड-19 के लिए हमारी सामूहिक प्रतिक्रिया के साथ ही समावेशी एवं सतत विकास के नींव पर निर्माण कर,
मानव सुरक्षा को हासिल करने के लक्ष्य को गति देने में अहम है।” सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) की रूपरेखा के
लिए एसटीआई पर वैश्विक प्रायौगिक कार्यक्रम के सदस्य के तौर पर इन दो देशों ने बैठकों का आयोजन किया।
उन्होंने कहा कि जापान और भारत ने सतत विकास लक्ष्य के कई क्षेत्रों में अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों को लागू
करने में अपना सहयोग देने की पेशकश की है। इनमें एसटीआई पर संयुक्त राष्ट्र अंतर एजेंसी कार्य बल के साथ
सहयोग करना..अफ्रीका से प्रारंभिक देशों और क्षेत्र में देशों का समर्थन करने में, सतत विकास लक्ष्य की रूपरेखा के
लिए उनके एसटीआई को तैयार करना और लागू करने में मदद करना शामिल है। मित्रा ने कहा कि यह दक्षिण-
दक्षिण एवं त्रिकोणीय सहयोग की भावना में अनुभव, ज्ञान एवं क्षमताओं को साझा करने से सक्षम होगा। भारत
और जापान ने इस बात की भी पुन: पुष्टि की कि एसडीजी की रुपरेखाओं के लिए एसटीआई एक बहुमूल्य कार्य
उपकरण है जो देशों के लिए वित्त, नेटवर्क, शासन, क्षमता-निर्माण, प्रौद्योगिकी स्थानांतरण, ज्ञान साधा करने पर

अंतरराष्ट्रीय सहयोग एवं मानचित्रणम पर राष्ट्रीय प्रयासों को मजबूत करेगा ताकि वे कोविड-19 वैश्विक महामारी
समेत अन्य वैश्विक चुनौतियों से बेहतर ढंग से निपट पाएं। मित्रा ने कहा कि नयी दिल्ली और तोक्यो ने “ कार्रवाई
में भागीदारी” की शुरुआत कर बहु-हितधारक साझेदारियों को बढ़ाने की अपील की है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *