संयोग गुप्ता
टोरंटो। कनाडा ने कोरोना वायरस महामारी के कारण अमेरिकी सीमा को 21 अक्तूबर तक
गैर-आवश्यक यात्रा के लिए बंद रखने का फैसला लिया है। लोक सुरक्षा मंत्री बिल ब्लेयर ने शुक्रवार को कहा कि
कनाडाई लोगों को सुरक्षित रखने के लिए वे श्रेष्ठ लोक सुरक्षा सलाह के आधार पर फैसला लेना जारी रखेंगे।
कोरोना वायरस के कारण 18 मार्च को घोषित की गई पाबंदियों को तब से हर महीने बढ़ाया जा रहा है। दुनिया में
कोविड-19 के सर्वाधिक मामले अमेरिका में हैं, यहां संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या भी सबसे ज्यादा है।
बीते कुछ हफ्तों से कनाडा में भी संक्रमण के मामले बढ़े हैं।