कैलिफोर्निया में‘मॉडर्ना’ टीके के एक लॉट के इस्तेमाल को रोकने की अपील

asiakhabar.com | January 19, 2021 | 4:53 pm IST
View Details

लॉस एंजिलिस (अमेरिका)। कैलिफोर्निया के राज्य महामारीविद ने राज्य में कोविड-19
के ‘मॉडर्ना’ टीके के एक लॉट के इस्तेमाल को रोकने की अपील की है। कई लोगों को यह टीका लगाए जाने के
बाद गंभीर ‘एलर्जी’ हो गई थी, जिसके बाद महामारीविदों ने इसके तीन लाख से अधिक टीकों के इस्तेमाल को
फिलहाल रोकने की अपील की है।
डॉ. एरिका एस पैन ने रविवार को सुझाव दिया कि राज्य अधिकारियों, ‘मोर्डना’, ‘ यूएस सेंटर्ज फॉर डिजीज
कंट्रोल’ और ‘फेडरल फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन’ की जांच पूरी होने तक प्रदाताओं को ‘मोर्डना’ टीके की लॉट
संख्या ‘41एल20ए’ का इस्तेमाल रोक देना चाहिए।

पैन ने एक बयान में कहा, ‘‘ अत्यधिक सतर्कता और टीकों की सीमित आपूर्ति को देखते हुए, हम प्रदाताओं
को अन्य मौजूद टीकों का इस्तेमाल करने का सुझाव देते हैं।’’
उन्होंने बताया कि तीन लाख 30 हजार से अधिक खुराकें पांच जनवरी से 12 जनवरी के बीच कैलिफोर्निया
आईं और 287 प्रदाताओं को बांटी गईं।
पैन ने बताया कि टीका लगवाने वाले 10 से कम लोगों को 24 घंटे के भीतर डॉक्टर के पास जाना पड़ा। इन
सभी एक ही सामुदायिक केन्द्र पर टीके लगे थे।
पैन ने इसकी कोई जानकारी नहीं दी कि कितने लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा और घटना किस
इलाके की है।
‘केटीजीवी-टीवी’ की एक खबर के अनुसार सैन डिएगो के छह स्वास्थ्यकर्मियों को 14 जनवरी को टीका लगने
के बाद ‘एलर्जी’ हो गई थी। इस केन्द्र को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था और अब वे अन्य टीकों का
इस्तेमाल कर रहे हैं।
‘सीडीसी’ को कहना है कि टीका लगवाने के बाद कुछ दिनों के लिए बुखार, ठंड लगना, सिर दर्द, सूजन या
थकान आदि जैस लक्षण दिख सकते हैं, ‘‘ जो आपके शरीर के रोग प्रतिरक्षी बनाने के सामान्य लक्षण हैं।’’


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *