सैंटा रोसा। कैलिफोर्निया के जंगल में लगी भीषण आग पर काबू पाने का काम जारी है लेकिन इस आग ने अब तक भारी तबाही मचाई है। खबरों के अनुसार इसमें 10 लोगों की मौत हो गई है वहीं सैकड़ों घर जलकर राख हो गए हैं। आग के चलते यहां रहने वाले करीब 20 हजार लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है।
कैलिफोर्निया के वाइन कंट्री में लगी यह आग तेज हवाओं के कारण भयानक तरीके से आग फैल गई। गवर्नर जेरी ब्रॉन ने बताया कि नापा, सोनोमा और यूबा में आपातकाल की घोषणा कर दी गई है। अग्नि सुरक्षा विभाग के प्रमुख किम पिमलोट ने कहा कि आग के कारण लगभग 1500 इमारतें नष्ट हो चुकी हैं। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चला है कि यह आग कैसे लगी।
पिमलोट ने कहा कि हमारा पूरा ध्यान लोगों की जान बचाने पर है। यह हमारी पहली प्राथमिकता है। आग पर काबू पाने के लिए सारे उपकरण यहां मौजूद हैं। हम यहां से लोगों को सुरक्षित निकालने की कोशिश कर रहे हैं।
राष्ट्रीय मौसम सेवा ने सैन फ्रैंसिस्को तक आग फैलने की चेतावनी दी है। तेज हवाओं और सूखे मौसम के कारण आग तेजी से फैल रही है।