वाशिंगटन। कैरेबियन आइलैंड में भीषण भूकंप आया है। यूएस जियोलॉजीकल सर्वे के अनुसार रिक्टर स्कैल पर इसकी तीव्रता 7.8 मापी गई है। यह भूकंप जमाइका के पश्चिम में स्थित होंडरस तट के करीब आया है। भूकंप का केंद्र 10 किमी की गहराई में बताया गया है।
इस तेज भूकंप के बाद फिलहाल अभी तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है लेकिन सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है।
नेशनल सुनामी वॉर्निंग सेंटर के अनुसार सुनामी की लहरें तीन फीट ऊंची हो सकती है और इसकी चपेट में क्यूबा, होंडरस, जमाइका और मैक्सिको आ सकते हैं। अधिकारियों के अनुसार अमेरिका के वर्जिन आइलैंड और प्यूर्टो रिको भी सुनामी की जद में हैं।