काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी एक बार शनिवार को बड़े आतंकी हमले से दहल गई। यहां एक एंबुलेंस में हुए बम धमाके में अब तक 40 लोगों के मारे जाने की खबर है वहीं 140 से ज्यादा गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
बताया जा रहा है कि यह धमाका अतिसुरक्षा वाले इलाके में हुआ, जहां पर बड़ी संख्या में विदेशी दूतावास और सरकारी दफ्तर मौजूद हैं। सूत्रों के मुताबिक तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी ली है।
धमाके से दहला काबुल
संसद के सदस्य मिरवाईस यासिनी जो घटनास्थल के पास मौजूद थे ने बताया कि हादसे के दौरान एम्बुलेंस हाई पीस काउंसिल और विदेशी दूतावासों के कार्यालय के पास थी। अचानक उसमें विस्फोट हुआ और लोग इस धमाके से जमीन पर गिरते हुए दिखाई दिए। सभी घायलों को अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया है।
विस्फोट के बाद पूरा क्षेत्र धूएं से भर गया था। धमाका इतना जोरदार था कि सैकड़ों मीटर की दूरी पर स्थित इमारतें हिल गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। एक हफ्ते पहले काबुल के 5 स्टार इंटरकॉन्टिनेंटल होटल पर हुए हमले में 18 लोगों की मौत हो गई थी। इस हमले में 14 विदेशी नागरिक भी शामिल थे।
अफगान सुरक्षाबलों ने हमले में शामिल पांचों हमलावरों को मार गिराया था। कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षाबलो ने होटल को अपने कब्जे में लिया था। इस हमले का जिम्मेदारी भी तालिबान ने ली थी।