बीजिंग, 13 मई । पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने चीन के अपने समकक्षीय ली केकियां से मुलाकात के बाद कहा कि पाकिस्तान और भारत के बीच बातचीत के जरिए कश्मीर विवाद के समाधान का चीन ने समर्थन किया है। ली केकियांग से बातचीत के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए शरीफ ने कहा, कश्मीर मुद्दे पर चीन हमेशा पाकिस्तान के रूख का समर्थन किया है और भविष्य में भी हमेशा इसी तरह सहयोग देने का आश्वासन दिया है। पाकिस्तान सरकार की तरफ से संचालित न्यूज एजेंसी एपीपी ने शरीफ के हवाले से चीन और पाकिस्तान दोनों को भारत के साथ बातचीत का पक्षधर बताते हुए कहा है, कश्मीर विवाद का यह सबसे उत्तम समाधान है। नवाज शरीफ की यह टिप्पणी चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) पर भारत की तरफ से उठाई गई आपत्ति और चीन की सफाई के बाद आयी है।