पेरिस। बाघ पिंजरे में बंद रहे तो ही देखने में अच्छा लगता है, अगर ये खुली सड़क पर घूमने लगे तो अच्छे-अच्छों की घिग्घी बंध जाती है। ऐसा ही एक वाकया हुआ पेरिस में। जहां दो सौ किलो का बाघ सर्कस से निकल भागा और पेरिस की सड़कों पर घूमने लगा।
हालांकि कुछ देर बाद उसके मालिक ने ही उसे गोली मार दी। इससे पहले ये बाघ सर्कस से निकलने के बाद पेरिस की गलियों में घूमते-घूमते एफिल टॉवर के पास तक पहुंच गया था। मगर शहर की सड़कों पर घूम रहे इस बाघ ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया।
ऐसे सर्कस से भागा बाघ-
स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट की मानें तो ये बाघ अपने पिंजरे से निकलकर पेरिस के एक रेलवे स्टेशन तक पहुंच गया था। ऐेसे में किसी अनहोनी को देखते हुए पुलिस और दूसरी सुरक्षा एजेंसियों ने बाघ को वहां से जबरदस्ती बाहर खदेड़ा। इस दौरान इस पूरे इलाके में ट्राम सेवा बंद कर दी गई। वहीं पुलिस ने ट्रैक से लेकर स्टेशन का चप्पा-चप्पा छान मारा।
इसी दौरान बोरमन मोरेनो सर्कस के एक सदस्य ने अपनी शॉटगन से इस बाघ को मार गिराया। बाघ के मरते हुए स्थानीय पुलिस ने ट्विटर के जरिए लोगों को ये संदेश दिया कि अब कोई खतरा नहीं है। बाघ के मरते ही सोशल मीडिया पर तेजी से उसकी तस्वीरें वायरल होने लगी। कई लोगों ने उसे गोली मारने पर अफसोस भी जताया।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि ये बाघ काफी बड़ा था और सड़कों पर घूम रहा था। इसी दौरान गोलियों की आवाज सुनाई दी और थोड़ी देर बाद बाघ के मरने की खबर सामने आ गई। अब इस मामले में पुलिस ये पड़ताल करने में जुट गई है कि बाघ सर्कस से कैसे बाहर निकला। इसके लिए पुलिस ने सर्कस मालिक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
फ्रांस में सर्कस में जानवर रखने पर बैन नहीं-
आपको बता दें कि फ्रांस में सर्कस में जानवर रखने पर बैन नहीं है। वहीं ब्रिटेन में एनिमल वेलफेयर एक्ट के तहत जानवरों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाती है। ब्रिटेन में जंगली जानवरों को रखने के लिए लायसेंस लेना पड़ता है, मगर वहां भी ऐसा कोई कानून नहीं है, जो सर्कस में खास तरह के जानवरों को रखने पर प्रतिबंध लगाए। वहीं वेल्स में जानवरों को रखने के लिए लायसेंस की जरूरत नहीं।