ऑस्ट्रेलिया में बाढ़ के कारण मौत, सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना जारी

asiakhabar.com | March 24, 2021 | 5:25 pm IST

एजेंसी

कैनबरा। ऑस्ट्रेलिय़ा में भारी बारिश के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई है। साथ ही बुधवार
को सिडनी के पश्चिमी क्षेत्र में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। अन्य इलाकों में
सफाई अभियान भी चलाया जा रहा है। प्रशासन की ओर से लोगों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है।इस
बीच बहुत दिनों के बाद धूप खिली होने के बीच बाढ़ के पानी के कारण सड़क पर दलदल जम गया है। न्यू साउथ
वेल्स के प्रीमियर ग्लेडिस बेरेजेक्लियन ने बताया कि सिडनी बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित है। कुछ इलाकों में पानी
का स्तर लगातार बढ़ रहा है और कुछ बांधों के टूटने से नदियां तेज बहाव में बह रही हैं। लोगों को पहेल ही वहां
से निकलने की चेतावनी दी गई है। इसके बावजूद बहुत लोग इन क्षेत्रों में मौजूद हैं। आशंका जतायी गयी है कि
नदियां इसी प्रकार से तेज बहाव के साथ बहती रहेंगी और ऐसा 50 सालों में पहली बार हुआ है। ऑस्ट्रेलिया की
बीमा परिषद की ओर से कहा गया है कि पूरे न्यू साउथ वेल्स और क्वींसलैंड में लगभग 254.2 मिलियन
ऑस्ट्रेलियन डॉलर्स का नुकसान हुआ है। पानी के तेज बहाव के कारण लोगों के घर बह गए हैं, फसल नष्ट हो गई
है और कही गौशालाएं और पशुओं के निवास भी नष्ट हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा
है कि जिन सुपरबाजारों में खाद्य सामग्री की कमी है, वहां पर हेलीकॉप्टर क जरिए इसकी पूर्ति की जाएगी।
ऑस्ट्रेलिया के आपातकालीन प्रबंधन मंत्री डेविड लिटिल प्राउड ने बताया कि अगले कुछ दिनों में बाढ़ से प्रभावित

क्षेत्रों में ऑस्ट्रेलिय़ाई रक्षा बल के सैनिकों को भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि वह सफाई अभियान और सड़क से
दलदल हटानें और बचाव और राहत कार्य में प्रशसन की मदद करेंगे। बुधवार को ऑस्ट्रेलियाई रेल ट्रैक कॉर्प को
अस्थायी रूप से फिर से खोल दिया गया है। मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि अब तस्मानिया राज्य में
भारी बारिश होगी और बाढ़ आने की संभावना भी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *