ऑस्ट्रेलिया में अर्थव्यवस्था की रफ्तार पड़ी सुस्त, ब्याज दर में की कटौती

asiakhabar.com | June 4, 2019 | 5:47 pm IST
View Details

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के केन्द्रीय बैंक ने तीन साल में पहली बार मंगलवार को ब्याज
दरों में कटौती की है। केन्द्रीय बैंक ने सुस्त पड़ती अर्थव्यवस्था में जान फूंकने के लिये यह कदम उठाया
है। रिजर्व बैंक ऑफ ऑस्ट्रेलिया ने अपनी ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत कटौती की है। इसके बाद उसकी
दर 1.25 प्रतिशत के एतिहासिक निचले स्तर पर पहुंच गई। ऑस्ट्रेलिया की आर्थिक गतिविधियां वैश्विक
वित्तीय संकट के बाद से इस समय सबसे सुस्त चाल से बढ़ रही हैं।
ऑस्ट्रेलिया पिछले दो दशक के दौरान वैश्विक आर्थिक गतिविधियों में आई उठापटक से बचता रहा है।
लेकिन अब बढ़ती बेरोजगारी, कम वेतन, आवास क्षेत्र में आती नरमी और लक्ष्य से नीचे चल रही
मुद्रास्फीति को देखते हुये अर्थव्यवस्था के स्वास्थ्य को लेकर चिंता बढ़ने लगी है। ऑस्ट्रेलिया के केन्द्रीय
बैंक के गवर्नर फिलिप लोवे ने जारी वक्तव्य में कहा है कि बोर्ड ने यह फैसला (दर में कटौती का)
रोजगार वृद्धि को समर्थन देने और इस बारे में अधिक आश्वस्त करने को लेकर किया है कि मुद्रास्फीति
उसे मध्यम अवधि के लक्ष्य के अनुरूप बनी रहे।
केन्द्रीय बैंक द्वारा दरों में कटौती की उम्मीद पहले से बनी हुई थी और विश्लेषकों का मानना है कि
अर्थव्यवस्था में गतिविधियां बढ़ाने के लिये कुछ और उपाय करने होंगे। वैश्विक मंदी के बाद से पिछले
दस सालों के दौरान ऑस्ट्रेलिया का केन्द्रीय बैंक 7.25 प्रतिशत की ऊंचाई से धीरे धीरे दर में कटौती
करता रहा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *