लंदन। क्या हो अगर आप रास्ते में कहीं जा रहे हों और गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो जाए, उसमें भी आपके पास पैसे नहीं हो। क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि सड़क के किनारे बैठा कोई बेघर शख्स आपकी मदद कर सकता है। केट मैकक्लुर फिलाडेल्फिया के लिए रवाना हुई थी जब उसकी मुलाकात जॉनी बॉबिट जूनियर से हुई।
जॉनी एक बेघर आदमी है लेकिन जब केट को मदद की जरूरत थी तो यही शख्स सामने आया। पिछले महीने अपनी कार से जा रही थी तब उसके कार की गैस खत्म हो गई। उसे कुछ समझ नहीं आ रहा था, वह गैस स्टेशन ढूंढने के लिए कार से उतरी। लेकिन सड़क किनारे एक शख्स बैठे एक शख्स को लगा कि कुछ परेशान है। वह पास आया उसके कहा कि वह अपनी कार में बैठकर उसे लॉक कर ले। वह बेघर शख्स जॉनी गैस स्टेशन तक गया और गैस से भरा हुआ कैन लेकर आया। उसके पास केवल 20 डॉलर ही आखिरी बचे थे जिससे उसने फ्यूल खरीद लिया।
ऐसी परेशानी में फंसी केट ने उसके पैसे लौटाने का फैसला किया। उसने दो सप्ताह पहले गोफंडमी कैम्पेन चलाया ताकि जॉनी को अपने पैरों पर खड़ा होने में मदद कर सके। वह 10 हजार डॉलर फंड जुटाना चाहती थी ताकि एक अपार्टमेंट, एक व्हीकल खरीद सके और चार से छह महीने के खर्चा उठा सके। अब तक 2,80,000 डॉलर जुटा लिए।
केट के मुताबिक, जॉनी ने मुझसे एक भी डॉलर नहीं मांगे और मैं उसे उस समय चुका भी नहीं सकती थी क्योंकि मेरे पास कैश नहीं था। उसने बताया कि कुछ सप्ताह बाद वह उसी स्पॉट पर गई और उसे कैश, कपड़े और खाना दिया। वह उसके बाद भी उनसे मिलने गई फिर उसे फंड जुटाने का मन में आया।
केट ने अपने फंड रेजिंग पेज पर लिखा, ‘मैं चाहती हूं कि स्वार्थ से कोसों दूर इस शख्स के लिए कुछ करूं जिसने मेरी उस दिन मदद की थी। जॉनी को यह डोनेशन 10 हजार लोगों से मिला।