एक जहाज में 26 भेड़ और 10 बकरियां हैं, जहाज के कैप्टन की उम्र बताओ कितनी है

asiakhabar.com | February 4, 2018 | 5:19 pm IST
View Details

बीजिंग। चीन के प्राइमरी स्कूल के मैथ पेपर में एक ऐसा सवाल पूछा गया है, जिसको लेकर इंटरनेट पर बहस छिड़ गई है। सवाल है- अगर एक जहाज में 26 भेड़ और 10 बकरियां हैं तो जहाज के कैप्टन की उम्र कितनी है?

पांचवीं कक्षा के बच्चों, जिनकी उम्र करीब 11 साल है, उनसे गणित के विषय पर यह सवाल किया गया था। कई लोगों ने इस सवाल के सही होने पर सवाल खड़े किए। इस पर चीन के शिक्षा विभाग ने कहा कि इसमें कुछ गलत नहीं है।

दरअसल, इस सवाल का मकसद छात्रों की क्रिटिकल अवेयरनेस और इंडिपेंडेंट थिंकिंग को परखना होता है। चीन के सोशल मीडिया वेइबो में एक यूजन ने जवाब दिया कि कैप्टन की उम्र कम से कम 18 साल तो होगी ही क्योंकि शिप चलाने के लिए उसको वयस्क होना जरूरी है।

वहीं, एक अन्य वेइबो यूजर ने लिखा कि हर जानवर के औसत वजन के आधार पर 26 भेड़ और 10 बकरियों का वजन 7,700 किग्रा होगा। चीन में 5,000 किग्री से ज्यादा कार्गो जहाज चलाने के लिए कम से कम पांच साल पुराना लाइसेंस होना चाहिए। वहां लाइसेंस मिलने की उम्र 23 साल है, तो कैप्टन की उम्र कम से कम 28 साल होगी।

भले ही चीन के शिक्षा अधिकारियों के लिए इस सवाल का मकसद छात्रों की क्रिटिकल अवेयरनेस और इंडिपेंडेंट थिंकिंग को परखना हो। मगर, जिन लोगों को गणित के सवालों से पहले ही डर लगता है, उनके लिए यह सवाल किसी दुस्वप्न से कम नहीं था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *