लखनऊ। उत्तर प्रदेश के छह विधायकों ने पिछले दो दिन में धमकी भरे मैसेज मिलने की शिकायत की है। प्राथमिकी दर्ज कराने वाले विधायकों का कहना है कि उन्हें जो धमकी भरे संदेश मिले हैं, उसमें दस लाख रुपये तीन दिन के भीतर देने के लिए कहा गया है और ऐसा नहीं करने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी गयी है।
विधायक वीर विक्रम सिंह (मीरनपुर कटरा, शाहजहांपुर), प्रेम प्रकाश पाण्डेय (तरबगंज, गोण्डा), विनय कुमार द्विवेदी (मेहनम, गोण्डा), विनोद कटियार (भोगनीपुर कानपुर), शशांक त्रिवेदी (महौली सीतापुर) और अनीता राजपूत (दिबाई बुलंदशहर) को एक जैसे धमकी भरे संदेश मिले हैं। पुलिस उप महानिरीक्षक (कानून व्यवस्था) प्रवीण कुमार ने बताया कि प्रथमदृष्टया यह किसी की शरारत प्रतीत होती है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में एसटीएफ की भी मदद ली जा रही है और मामला जल्द सुलझा लिया जायेगा तथा दोषी दंडित होंगे।