प्योंगयांग। उत्तर कोरियाई मीडिया ने रविवार को संयुक्त राष्ट्र द्वारा उत्तर कोरिया के खिलाफ मानवाधिकार हनन की निंदा वाले प्रस्ताव को पारित करने में भागीदारी करने को लेकर दक्षिण कोरिया की निंदा की। समाचार एजेंसी योनहाप ने यह जानकारी दी। इस प्रस्ताव को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 17 दिसंबर को पारित किया और उत्तर कोरिया के ‘सुनियोजित व व्यापक मानवधिकार हनन’ की निंदा की। उत्तर कोरिया की वाह्य प्रोपेगेंडा वेबसाइट उरीनिजोक्कि री ने कहा कि दक्षिण कोरियाई अधिकारियों ने मानवाधिकार स्थिति की निंदा करने के लिए अमेरिका की उत्तर कोरिया विरोधी चालों का समर्थन किया। इसमें यह भी कहा गया कि दक्षिण कोरिया दोहरा रवैया दिखाता रहा है। योनहाप के अनुसार, इसमें कहा गया, ‘हमारे सामने, (दक्षिण कोरिया) विश्वास व सौहार्द की बात करता है, जबकि विदेशी ताकतों के अनुसरण में हमारे खिलाफ चाल चलता है। उत्तर कोरिया की यह बयानबाजी आधिकारिक चैनल की बजाय एक बाह्य मीडिया के जरिए आई है। यह प्रस्ताव दक्षिण कोरिया के आपसी विश्वास व सैन्य तनाव को कम करने के प्रयासों के बीच आया है।