उकोरिया के साथ शिखर वार्ता पर ‘‘अगले सप्ताह’’ लिया जाएगा निर्णय: ट्रंप

asiakhabar.com | May 24, 2018 | 5:37 pm IST
View Details

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन के साथ 12 जून को सिंगापुर में होने वाली शिखर वार्ता पर निर्णय ‘‘अगले सप्ताह’’ लिया जाएगा। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा, ‘‘सिंगापुर के बारे में हमें अगले सप्ताह पता चलेगा, और अगर हम जाते हैं तो मुझे लगता है कि उत्तर कोरिया के लिए यह एक बड़ी बात होगी।’’ इससे पहले अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने सांसदों से कहा था कि 12 जून की शिखर वार्ता होगी। ट्रंप ने भी दोनों देशों के बीच जारी तनाव के बावजूद शिखर वार्ता होने के संकेत दिए थे। ट्रंप ने कहा, ‘‘हम देखेंगे की क्या होता है। सिंगापुर पर, हम देखेंगे की क्या होता है। और यह (शिखर वार्ता) हो सकती है। यह बहुत अच्छा हो सकता है। लेकिन जो है वह है।’’

इन अनिश्चिताओं के बावजूद व्हाइट हाउस शिखर वार्ता की तैयारियां कर रहा है। इस बीच, एएफपी की खबर के अनुसार संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद समिति ट्रंप-किम की शिखर वार्ता के लिए सिंगापुर जाने वाले उत्तर कोरियाई अधिकारियों पर यात्रा प्रतिबंध हटाने को तैयार हो गई है। सिंगापुर ने 12 जून की शिखर वार्ता की तैयारियों के लिए होने वाली बैठकों के लिए उत्तर कोरियाई प्रतिनिधिमंडल को छूट देने का अनुरोध प्रतिबंध समिति से किया था। समिति में सिंगापुर के संयुक्त राष्ट्र राजदूत बुरहान गफूर ने कहा, ‘‘यह शिखर वार्ता डीपीआरके के परमाणु मुद्दे के शांतिपूर्ण निपटान और कोरियाई प्रायद्वीप तथा क्षेत्र में शांति स्थापित करने के उद्देश्य को आगे बढ़ाने का अवसर प्रदान करेगी।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *