फ्लोरिडा। पुलिस की नौकरी इतनी आसान नहीं बै। कई खतरों से खेलने का दम चाहिए, अपनी जान जोखिम में डालने की हिम्मत चाहिए। दूसरों के लिए खुद को कुर्बान करने से न डरने का हुनर चाहिए। चोर-उचक्कों से लेकर बड़े-बड़े अपराधियों से निपटने का तो उनमें साहस होता है लेकिन यह कल्पना मुश्किल है कि ये पुलिस खतरनाक सांपों का भी सामना कर सकती है। उसमें भी महिला पुलिस अफसर को इस खतरनाक काम को करते हुए देखना वाकई चौंकाने वाला हो सकता है।
फ्लोरिडा में लिऑन देश में एक सांप को बचाने के लिए पुलिस फोर्स बुलवाई गई। पीले रंग का एनाकोंडा जमीन में धंसा हुआ है। डिटेक्टिव एमिली शॉ ने इसकी जिम्मेदारी ली। इस खतरनाक ऑरपेशन में, उसने 9 फीट लंबे सांप को नंगे हाथ से पकड़ लिया। उसने पूंछ पकड़ सांप को उठाया और बैग में डाल दिया। उसके पास कोई उपकरण ही नहीं थे।
इस फुटेज को पुलिस ने शेयर किया। पुलिस को लगता है कि ये सांप किसी का पालतू रहा होगा। लोगों को जिम्मेदार बनने की अपील करते हुए फेसबुक पर उन्होंने लिखा, ‘सुनिश्चित करें कि उनके पिंजरे पूरी तरह सुरक्षित हो और अगर आप आगे उसे पालना नहीं चाहतेहैं तो उसे जंगल में मत छोड़िए। इसकी बजाए फ्लोरिडा फिश एंड वाइल्ड लाइफ कंजर्वेशन कमिशन से संपर्क करिए।’