इस बात को लेकर यात्रियों में हुआ झगड़ा, करनी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

asiakhabar.com | February 18, 2018 | 3:32 pm IST
View Details

लंदन। दुबई से एम्सटर्डम जा रही डच एयरलाइन की फ्लाइट को उस वक्त वियना में इमर्जेंसी लैंडिंग करनी पड़ी, जब एक यात्री की पाद की वजह से अन्य यात्री परेशान हो गए। इसकी वजह से विमान में हवा में ही लड़ाई शुरू हो गई। इतना ही नहीं उस यात्री ने कई न्यूज रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए पाद रोकने से इनकार कर दिया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना ट्रांसेविया एयरलाइंस एचवी6902 बजट फ्लाइट की है जहां दो लोगों ने अपने सहयात्री को लेकर आपत्ति जताई जो गैस की समस्या से जूझ रहा था, लेकिन खुद को कंट्रोल करने की कोशिश नहीं कर रहा था। यात्रियों ने प्लेन के क्रू मेंबर्स से कई बार शिकायत की, लेकिन वह शख्स लगातार गैस छोड़ता रहा।

फिलहाल यह साफ नहीं हुआ कि वह किसी बीमारी से पीड़ित था या नहीं। हालांकि, जब उसने पाद रोकने से इनकार कर दिया तो इसी बीच वहां लड़ाई छिड़ गई। इसके बाद पायलट ने वियना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फ्लाइट रोकने का निर्णय लिया।

पायलट ने यात्रियों के हंगामा करने की शिकायत की और जैसे ही प्लेन लैंड हुआ, पुलिस एयरक्राफ्ट के पास पहुंची और 4 लोगों को विमान से नीचे उतार लिया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि यह घटना एक यात्री की वजह से हुई जो हवा पास कर रहा था और शिकायत के बाद भी खुद को काबू में रखने की कोशिश नहीं कर रहा था।

फिलहाल, यह साफ नहीं है कि हवा पास करने वाले शख्स का क्या हुआ, लेकिन उसके साथ यात्रा कर रहीं दो महिलाओं को भी फ्लाइट से बाहर कर दिया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *