इस कपल की हिम्मत तो देखिए 330 फीट ऊंची पहाड़ी पर दिया वेडिंग पोज

asiakhabar.com | November 16, 2017 | 3:24 pm IST

16 नवंबर, बीजिंग। आजकर प्री-वेडिंग और पोस्ट-वेडिंग फोटो शूट का जबर्दस्त क्रेज है। आपने अभी तक ऐसे वेडिंग शूट गार्डन्स, समुद्र के किनारे या फिर ज्यादा से ज्यादा जंगलों में करते हुए देखा होगा। लेकिन चीन के एक कपल ने तो हद ही कर दी। यह कपल इतना डेयरिंग है कि उसने 330 फीट की ऊंचाई पर लटकते हुए वेडिंग शूट करवाया।

आमतौर पर जहां देखने में ही पैर कंपकंपाने लगते हैं, लेकिन इस कपल ने तो बकायदा उस पहाड़ी पर लटकर पोज दिया। चाया माउंटेन क्लिफ पर इस फोटो शूट करने वालों ने कमाल कर दिया। कोई सोच भी नहीं सकता था कि यहां कोई ऐसा नजारा भी देख सकता है। यह पहाड़ हेनान प्रांत का नेशनल जियोलॉजिकल पार्क और प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है।

दोनों वेडिंग ड्रेस में थे लेकिन दुल्हन के हील्स नहीं, स्पोर्ट्स शूज पहन रखे थे। उन्हें पहाड़ पर लटकाने के लिए रस्सियों से बांधा गया था और उनकी टीम के कई सदस्य इस काम में जुटे थे।इस कपल को यहां चढ़ने में मदद करने वाले लोग भी चीनी सीरीज के किरदारों के रूप में तैयार होकर आए थे।आपको बता दें कि 2013 के एक्शन एडवेंचर शो ‘जर्नी टू द वेस्ट’ की शूटिंग भी यहीं हुई थी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *