इस्लामाबाद साहित्य महोत्सव शुक्रवार से

asiakhabar.com | April 13, 2017 | 5:09 pm IST
View Details

इस्लामाबाद, 13 अप्रैल। पाकिस्तान में साहित्य की 70 वर्ष की यात्रा का जश्न मनाने और इसका विश्लेषण करने के लिए शुक्रवार से पांचवा इस्लामाबाद साहित्य महोत्सव (आईएलएफ) शुरू होने जा रहा है। डॉन ऑनलाइन की गुरुवार की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस की प्रबंध निदेशक अमीना सैयद ने कहा कि तीन दिनों तक चलने वाले आईएलएफ समारोह के सत्र परस्पर संवादात्मक और रोचक होंगे। उन्होंने कहा, आईएलएफ का लक्ष्य स्थानीय और अंतर्राष्ट्रीय लेखकों और पाठकों को परस्पर संवाद कायम करने, विचारों का आदान प्रदान करने, वार्ताओं, वाद विवाद और पठन कार्यक्रमों में शामिल होने का मौका देना है। समारोह में 50 सत्र होंगे, जिनमें सात किताबों का विमोचन किया जाएगा और अंग्रेजी, उर्दू, हिंदी, फ्रांसीसी, पंजाबी और पश्तो भाषाओं का साहित्य पेश किया जाएगा। डॉन के मुताबिक, समारोह में करीब 150 वक्ता शामिल होंगे जिनमें से 141 पाकिस्तानी और नौ विदेशी हैं। इनमें भारत के अमरदीप सिंह और ए.जी. नूरानी भी शामिल हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *